वाघेला का PM पर तंज- BJP कार्यकर्ता हमसे दुखी नहीं, जो है वो दिल्ली में बैठा है
विकास के सवाल पर शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि वोटर मालिक होता है, उसको पता होता है विकास हुआ है या नहीं. उन्होंने कहा कि आज विकास की मार्केटिंग हो रही है. जो वोटर के दिमाग में बैठ जाता है.
वाघेला ने कहा कि मैं कभी भी नरेंद्र भाई या अहमद पटेल पर व्यक्तिगत हमला नहीं करूंगा. विकास के नाम पर दोनों पार्टियां निगेटिव मार्केटिंग करती है. वाघेला ने कहा कि 16 साल के लड़के के अगर दाढ़ी मूंछ नहीं निकली तो संदेह होगा कि इसका विकास हुआ है या नहीं. उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी मार्केटिंग के लिए अच्छी चीजें हैं.
चुनाव के दौरान पार्टियों के मेनिफेस्टो को वोटर के साथ चीटिंग बताते हुए उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो वोटर के साथ धोखाधड़ी है. आजतक किस पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो पूरा किया है. जब जनता यू-टर्न लेती है तो सबसे ज्यादा नुकसान होता है. इस समय सबसे ज्यादा दुखी बीजेपी है.आपकी पार्टी का कोई मेनिफेस्टो नहीं होगा तो लोग आपको वोट क्यों देंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि लोगों को हम पर भरोसा है, पार्टी पर भरोसा है. जब लोगों के दुखों में आप शामिल होगे तो लोग भविष्य में आपके साथ होंगे.
शंकर सिंह वाघेला ने आगे कहा कि बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता हमसे दुखी नहीं हुआ, जो दुखी हुआ वो दिल्ली बैठा है. मुझसे कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता दुखी नहीं हुआ. बता दें, गुजरात में एक तीसरे मोर्चे के गठन की घोषणा करते हुए वाघेला ने कहा था, ‘यह कहना मिथक है कि गुजरात में कोई वैकल्पिक राजनीतिक बल काम नहीं कर सकता’.
कार्यक्रम के दौरान वो कांग्रेस पर भी खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से हमने कभी कुछ नहीं मांगा. हमारी पार्टी से सिर्फ एक ही डिमांड थी कि पार्टी के लिए अच्छे कार्यकर्ताओं का चुनाव किया जाए. हमने पार्टी से कहा कि अगर आपको लाभ होता है तो अपना सीएम उम्मीदवार घोषित कीजिए, अगर लाभ नहीं है तो घोषित मत कीजिए. हमने गुजरात के लिए होमवर्क किया है. हमें पता है हम किस को उम्मीदवार बनाएंगे और किस को नहीं.
ये भी पढ़ें-
#AgendaGujarat LIVE: सीएम विजय रूपानी बोले, पानी का अकाल बनेगा भूतकाल
गुजरात: BJP की पहली सूची कल, जानिए क्यों डर रहे हैं विधायक
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।