वीवीआईपी विमान खरीदने के लिए 53.5 करोड़ डॉलर लोन लेगी एयर इंडिया
विमानन कंपनी एयर इंडिया तीन बोइंग विमानों की खरीद के लिए 53.5 करोड़ डॉलर का ऋण तलाश रही है. इनमें से दो विमानों का इस्तेमाल वीवीआईपी लोगों के लिए किया जाएगा. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने रविवार देर शाम उस रिपोर्ट को सही माना जिसमें दो विमानों का इस्तेमाल वीवीआईपी लोगों के लिये किये जाने का खुलासा किया गया था. हालांकि कंपनी ने निविदा निकालने के तीन सप्ताह के भीतर ऋण की राशि में दो करोड़ डॉलर की कमी कर दी है.
इससे पहले उसने तीन विमानों की खरीद के लिए 55.5 करोड़ डॉलर के ऋण की इच्छा जतायी थी. तीन बी777-300 ईआर विमानों की आपूर्ति अगले साल फरवरी तक होना तय है. इनमें से दो की आपूर्ति जनवरी में ही हो जाने की उम्मीद है.
अधिकारी ने कहा कि आवश्यक बदलावों के बाद दो विमानों को उस बेड़े में शामिल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लाने-ले जाने में किया जाता है. कंपनी ने हालांकि ऋण की राशि कम करने के पीछे कोई ठोस वजह नहीं बतायी है.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।