शशिकला के रिश्तेदारों के यहां IT का छापा, 1430 करोड़ की अघोषित संपत्ति जब्त
आयकर विभाग के अधिकारियों ने पिछले गुरूवार को विभिन्न शहरों में एक साथ 187 परिसरों पर एक साथ छापे मारे. इसमें वे परिसर भी शामिल हैं जो शशिकला और उनके भतीजे तथा अन्नाद्रमुक के महासचिव पद से हटाये गए टीटीवी दीनाकरण तथा तमिल टेलीविजन चैनल जया टीवी से जुड़े हैं. संदिग्ध कर चोरी को लेकर ये छापे मारे गए.
चेन्नई में एक वरिष्ठ कर अधिकारी ने कहा कि सात करोड़ रुपये से अधिक नकदी तथा पांच करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण बरामद किये गये हैं.
Income Tax officials say, unaccounted income of over RS 1400 crore has been unearthed during raids on VK Sasikala’s family members & premises of Jaya TV in Chennai.
— ANI (@ANI) November 13, 2017
अधिकारी ने कहा, कई संदिग्ध दस्तावेज और 1,430 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया गया. वहीं, दिल्ली में एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने कहा कि विभिन्न शहरों में तलाशी के दौरान करीब 1,500 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया गया है. अधिकतर शहर तमिलनाडु में हैं.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।