Home राष्ट्रीय शाह का तंज….‘चिट’ के सहारे किसानों की बात कर रहे हैं राहुल

शाह का तंज….‘चिट’ के सहारे किसानों की बात कर रहे हैं राहुल

57
0

शाह का तंज….‘चिट’ के सहारे किसानों की बात कर रहे हैं राहुल

 

 

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर किसानों से हमदर्दी दिखाने और उनकी बात करने  पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष कुछ गैर सरकारी संगठनों की ओर से दिए गए ‘चिट’ पर निर्भर हैं. शाह ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी गुजरात के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी कि वह विकास के मुद्दे पर चर्चा करे और विधानसभा चुनाव भी इसी मुद्दे पर लड़े. शाह ने दावा किया कि भाजपा के शासनकाल में गुजरात में किसानों की हालत सुधरी है और केंद्र सरकार की मुद्रा योजना के तहत राज्य के 25 लाख नौजवानों को रोजगार मिला.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी राज्य में घूम रहे हैं और कुछ एनजीओ की ओर से दिए गए चिट के आधार पर किसानों के बारे में बात कर रहे हैं. वह नहीं जानते कि भाजपा सरकार ने वो हासिल किया जो कांग्रेस नहीं कर सकी. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में गुजरात में 46 लाख टन दूध का उत्पादन होता था और भाजपा की सरकार में बढ़कर 122 लाख टन हो गया. शाह छह दिन के गुजरात दौरे पर हैं.

यह भी पढ़ें-गुजरात चुनाव अभियान में तेजी लाएगी भाजपा, मोदी-शाह ने थामी कमान
गुजरात चुनाव: राहुल नहीं, मोदी-शाह की साख दांव पर

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।