Home राष्ट्रीय संबंधित प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी से करें...

संबंधित प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी से करें निर्वहन…डीएम

67
0

[object Promise]

जिलाधिकारी ने आज त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य में नियुक्त प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ किया बैठक एवं दिए आवश्यक निर्देश।

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

अमेठी।, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयारियों को लेकर निर्वाचन कार्य में नियुक्त प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में नियुक्त प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं कहां की सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ संबंधित अधिकारी करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जिस भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही व दिए गए आदेशों का उल्लंघन किया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी निर्देशों को भली-भांति समझ ले यदि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो तो उच्चाधिकारियों से संपर्क कर उसका तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां पर रैम्प, पानी, बिजली, शौचालय, फर्नीचर सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर लें यदि कहीं पर कोई कमी हो तो उसको पूर्व में ही अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी मतदान बूथों पर मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में तृतीय चरण में मतदान होना है जिस हेतु 13 से 15 अप्रैल को नामांकन होगा, 16 व 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 18 अप्रैल को उम्मीदवार द्वारा नाम वापसी, 18 अप्रैल को ही चुनाव चिन्ह आवंटन, 26 अप्रैल को मतदान तथा 2 मई को मतगणना का कार्य संपन्न होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान/मतगणना कार्मिक व्यवस्था/प्रशिक्षण हेतु प्रभारी अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, वाहन/ईंधन व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए, मतपत्र व्यवस्था/निर्वाचन सामग्री एवं मतगणना सामग्री के प्रपत्र/स्टेशनरी व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, व्यय लेखा एवं अग्रिम यात्रा भत्ता व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी, प्रेक्षक व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी, लॉ एण्ड ऑर्डर व्यवस्था/आदर्श आचार संहिता/मीडिया व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, कंट्रोल रूम शिकायत प्रकोष्ठ एवं सूचना प्रेषण हेतु प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक, वीडियोग्राफी/सीसीटीवी व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी उपायुक्त (स्वय: रोजगार) एनआरएलएम, टेन्टेज, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, प्रकाश एवं लाउडस्पीकर व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रांतीय खंड, निर्वाचन व्यवस्था/रूट चार्ट/स्ट्रांग रूम व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी संबंधित खंड विकास अधिकारी, मतपेटी व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, निर्वाचक नामावली व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी संबंधित उपजिलाधिकारी, चिकित्सा व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसएमएस, मॉनिटरिंग एवं आईटी एप्लीकेशन हेतु प्रभारी अधिकारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को नामित करते हुए उनको निर्वाचन से संबंधित दायित्व सौपें गए हैं। जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुधीर रुंगटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आशुतोष दूबे, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पांडे, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे सहित प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।