Home राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता बसंती गोप का चाईबासा में भव्य स्वागत

सामाजिक कार्यकर्ता बसंती गोप का चाईबासा में भव्य स्वागत

58
0

सामाजिक कार्यकर्ता बसंती गोप का चाईबासा में भव्य स्वागत

 

 

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की बसंती गोप को बेस्ट पारा लीगल वॉलियंटर का अवार्ड मिलने के बाद उनके चाईबासा लौटने पर स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. बसंती गोप को यह अवार्ड दिल्ली में मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने दिया.

बंसती गोप के स्वागत में इप्टा के कलाकारों ने बैंड बाजे के साथ पूरे शहर में रैली निकाली. जहां लोगों ने जगह जगह बंसती का स्वागत किया. चाईबासा जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में भी बसंती गोप का स्वागत किया गया.  सोमवार को बंसती गोप का रांची हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस स्वागत करेंगे. इस मौके पर चाईबासा कोर्ट के भी कई जज भी मौजूद रहेंगे.

बता दें कि चाईबासा की स्लम एरिया में रहने वाली समाजिक कार्यकर्ता बसंती गोप को बेस्ट पारा लीगल वॉलियंटर अवार्ड से सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने सम्मानित किया था. इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे.

पूरे कोल्हान में बंसती गोप मुख्य रूप से प्रारंभिक दिनों में पुलिस के साथ लावारिस लाशों के दाह-संस्कार के लिए जानी गयी. बाद में इप्टा से जुड कर नाट्य मंच करने लगी, फिर जिला विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़ी और इस मुकाम तक पहुंची.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।