Home राष्ट्रीय हिमाचल चुनाव में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने किया मतदान

हिमाचल चुनाव में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने किया मतदान

35
0

हिमाचल चुनाव में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने किया मतदान

 

 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
विधानसभा चुनाव में कुल 74.61 फीसदी मतदान दर्ज़ किया गया.

पहाड़ी राज्य में 19,10,582 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि 18,11,061 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदाता सूची में पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं की संख्या से करीब 74,200 ज्यादा है.

राज्य के 68 विधानसभा क्षेत्रों में से 48 में महिलाओं का मत प्रतिशत पुरुषों की तुलना में ज्यादा रही, जबकि केवल 15 सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है.

सबसे बड़े कांगड़ा जिले में 4,61,278 महिलाओं ने और 3,96,208 पुरुषों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसी तरह मंडी जिले में 2,96,898 महिलाओं ने मतदान किया. वहीं 2,71,725 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।