Home राष्ट्रीय हिमाचल : ‘पद्मावती’ का विरोध, राजपूत सभा ने कहा-नहीं होने देंगे रिलीज

हिमाचल : ‘पद्मावती’ का विरोध, राजपूत सभा ने कहा-नहीं होने देंगे रिलीज

31
0

हिमाचल : ‘पद्मावती’ का विरोध, राजपूत सभा ने कहा-नहीं होने देंगे रिलीज

 

 

बॉलीवुड फिल्म ‘पद्मावती’ के विरोध की आग हिमाचल प्रदेश भी पहुंच गई है. हिमाचल प्रदेश का राजपूत समुदाय भी फिल्म के रिलीज के विरोध में खड़ा हो गया है.

राजपूत सभा के प्रधान और प्रदेश राजपूत कल्याण बोर्ड के सदस्य केएस जम्बाल ने फिल्म को लेकर राजस्थान की करणी सेना व संघर्षरत राजपूत क्षत्रिय संगठनों के विरोध को समर्थन देने की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि नवबंर के अंत में सुंदरनगर में प्रदेश राजपूत सभा की एक विशेष बैठक बुलाई जा रही है, जिसमें इस मुद्दे को लेकर संघर्ष की आगामी रुपरेखा तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस फिल्म को रिलीज नहीं करने दिया जाएगा.

जो भी सिनेमा फिल्म रिलीज करने की कोशिश करेगा, उसे प्रदेश के राजपूत समुदाय के विरोध का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि देश के राजपूतों का अपना एक गौरवमयी इतिहास है, जिसके साथ किसी भी तरह के खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने मांग की है केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इस मामले में संज्ञान लेते हुए राजपूत समुदाय की भावनाओं की कद्र करते हुए इस फिल्म के प्रसारण पर पूरी तरह से रोक लगाए, अन्यथा इसके विरोध में होने वाले आंदोलन के लिए सरकार ही जिम्मेदारी होगी.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।