हैंड बैगेज से निकलते धुएं से इंडिगो की बैंगलुरू जाने वाली उड़ान में हड़कंप
विमानन सेवा ने कहा कि शनिवार को हुई इस घटना के बारे में उड़ान नियामक- नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को जानकारी दी गई थी.
एक प्रवक्ता ने दिए बयान में कहा, ‘तिरुवनंतपुरम से बैंगलुरू जा रही उड़ान संख्या 6ई-445 में इंडिगो के चालकदल के सदस्यों ने केबिन से धुआं निकलते देखा. चालक दल ने तुरंत सीट संख्या 24आरएच के हैट-रैक से निकलती मामूली चिंगारी को संज्ञान में लिया और फौरन कमांडर को इसके बारे में सूचित किया गया.’ इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि एयरबस ए320 विमान में 186 यात्री और चालक दल के छह सदस्य थे. विमान ने सामान्य लैंडिंग की.
ऐहतियाती कदम उठाते हुए चालक दल के सदस्यों ने प्राथमिकता के आधार पर आसपास की सीटों पर बैठे यात्रियों को वहां से हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित किया. एयरलाइंस ने कहा कि एक काले लैपटॉप से धुआं निकल रहा था, जिसे अग्निशमन यंत्र की मदद से बुझाया गया.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।