Home राष्ट्रीय चुनाव समिति के बाद मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज सिंह को...

चुनाव समिति के बाद मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज सिंह को भाजपा ने किया पार्लियामेंट्री बोर्ड से बाहर

60
0

डेस्क। बीजेपी के पार्लियामेंट्री बोर्ड से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को बाहर निकाल दिया गया है। उनकी जगह पर कर्नाटक के दिग्गज बीएस येदुयिरप्पा, असम के सर्वानंद सोनेवाल को दी गई है।

वहीं बोर्ड में लक्ष्मण को भी शामिल किया गया है। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह समेत बोर्ड में कुल 11 नेताओं को भी रखा गया है।

जेपी नड्डा बोर्ड के चेयरमैन पद पर हैं। अन्य सदस्यों की बात करें तो इसमें राजनाथ सिंह, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जाटिया और बीएल संतोष का नाम भी शामिल हैं। 

क्या आप जानते हैं कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह की तरफ से ये ऐलान किया गया है। वहीं अभी इसका पता नहीं चल सका है कि गडकरी और शिवराज सिंह चौहान को क्यों बाहर का रास्ता दिखाया गया। पर जानकारों का कहना है कि दोनों ही नेता बागी तेवरों वाले नज़र आ रहे हैं। वो कुछ भी कहने से नहीं हिचकिचाते। संसदीय बोर्ड की बैठक में दोनों के रहते मोदी-शाह की जोड़ी को खतरा हो सकता था। 

इसी के साथ बता दें कि गडकरी और शिवराज को बीजेपी की चुनाव समिति से भी दूर ही रखा गया है। केंद्रीय चुनाव समिति में 15 सदस्यों को शमिल किया गया है जिसमें अध्यक्ष भी जेपी नड्डा को बनाया गया है। तथा इस चुनाव समिति में शामिल नेताओं में जेपी नड्डा के अलावा नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, ओम माथुर, बीएल संतोष, वनथी श्रीनिवास शामिल हैं।

इन दोनों ही लिस्टों पर गौर करें तो नड्डा के अलावा नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, बीएल संतोष वो नाम हैं जो संसदीय बोर्ड के साथ ही चुनाव समिति में भी हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।