Home राष्ट्रीय ASEAN: उद्घाटन समारोह में मुख्य आकर्षण रहा म्यूज़िकल रामायण

ASEAN: उद्घाटन समारोह में मुख्य आकर्षण रहा म्यूज़िकल रामायण

35
0

ASEAN: उद्घाटन समारोह में मुख्य आकर्षण रहा म्यूज़िकल रामायण

 

 

फिलीपीन में सोमवार से शुरू हुए दो दिवसीय आसियान शिखर सम्मेलन के भव्य उद्घाटन समारोह में संगीतमय रामायण सभी के लिए मुख्य आकर्षण रहा. रामायण कथा के मंचन ने भारत तथा कुछ अन्य सदस्य देशों के साथ फिलीपीन के सांस्कृतिक जुड़ाव को बेहद सुन्दरता से पेश किया.

[object Promise]

(All images:twitter)

दस देशों वाले इस संगठन के शिखर सम्मेलन के लिए मनीला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अन्य आसियान देशों के नेताओं ने सांस्कृतिक केन्द्र में आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह का लुत्फ उठाया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है, बदलाव के लिए साझेदारी, दुनिया को भी शामिल कर रहे हैं. 31वें आसियान सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग ले रहे हैं प्रधानमंत्री. यह भारत भारत की पूर्व की ओर देखो नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल आसियान-भारत सम्मेलन में भाग लेंगे.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।