ASEAN : सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये फिलीपीन रवाना हुए PM
#ActEast नीति की ओर एक और मजबूत कदम। ASEAN और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में भाग लेने के लिए प्रधान मंत्री @narendramodi का मनीला के लिए प्रस्थान। pic.twitter.com/AHPaCRqlW5
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) November 12, 2017
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, रचनात्मक प्रतिबद्धताओं के दौरे की शुरुआत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनीला में आयोजित आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फिलीपींस रवाना हो रहे हैं.
Embarking on tour of constructive engagements. PM @narendramodi departs for Philippines to attend the @ASEAN and East Asia Summits in Manila pic.twitter.com/IvBbRqhcLy
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) November 12, 2017
पिछले 36 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली फिलीपींस यात्रा है. इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1981 में फिलीपींस का दौरा किया था. मोदी मनीला में मंगलवार को 15वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और 12वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
यह दौरा इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल भारत-आसियान संवाद साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है और आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन) के गठन की स्वर्ण जयंती है.
ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम आसियान के सदस्य हैं. मोदी दोनों सम्मेलनों में भाग लेने से पहले सोमवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉबटरे दुतेर्ते से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।