Home राष्ट्रीय Bank Privatisation Latest News: कौन से बैंक होने जा रहे प्राइवेट, देखिए...

Bank Privatisation Latest News: कौन से बैंक होने जा रहे प्राइवेट, देखिए सूची

56
0

Bank Privatisation Latest News: बैंकों के निजीकरण (bank privatisation in india) को लेकर सरकार की तरफ से बड़ी प्लानिंग हो रही है। साथ ही नीति आयोग (Niti Aayog) की तरफ से लिस्ट जारी कर यह बताया गया है कि किन-किन बैंकों का सरकार निजीकरण करेगी और किन बैंकों को इस लिस्ट (bank privatisation list) से बाहर भी रखा गया है।
फिलहाल इस समय सरकार दो बैंक और एक जनरल बीमा कंपनी के प्राइवेटाइजेशन पर जल्द ही फैसला लेने की योजना बना रही है।
इन 4 बैंकों का हुआ है मर्जर
जानकारी के लिए आपको बता दें सरकार की तरफ से अगस्त 2019 में 10 में से 4 बैंकों का मर्जर किया गया था, जिसके बाद देश में सरकारी बैंकों की संख्या 27 से घटकर 12 ही रह गई है। वहीं फिलहाल इन बैंकों के निजीकरण के बारे में अभी कोई भी प्लानिंग नहीं है और वित्तमंत्रालय ने राय देते हुए कहा है कि इन सभी बैंकों को प्राइवेटाइजेशन से बाहर ही रखा जाए।
जानिए इन 6 बैंकों का नहीं होगा प्राइवेटाइजेशन
नीति आयोग की तरफ से जारी की गई लिस्ट में बताया है कि पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक ऐसे हैं जो प्राइवेट नही होंगे। और सरकारी अधिकारी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, जो भी सरकारी बैंक कंसोलिडेशन का हिस्सा था उन सभी को प्राइवेटाजेशन से बाहर भी रखा गया है।
आपको बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी देते हुए अपने बजट भाषण में कहा था कि 2 सरकारी बैंकों और एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी का प्राइवेटाइजेशन करने का प्लान बनाया जा रहा है और फिलहाल सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2022 के लिए करीबन 1.75 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश का लक्ष्य भी रखा था।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।