Home राष्ट्रीय BBC Documentary:- हैदराबाद कैंपस में हुआ पीएम पर बनी बीबीसी की डाक्यूमेंट्री...

BBC Documentary:- हैदराबाद कैंपस में हुआ पीएम पर बनी बीबीसी की डाक्यूमेंट्री का प्रसारण, जेएनयू प्रशासन ने कही बड़ी बात

54
0

BBC Documentary On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को यू ट्यूब और ट्वीटर पर बैन कर दिया गया है। लेकिन इस सबके बाद भी हैदराबाद यूनिवर्सिटी में यह डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इस मामले के संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करवाई है।
वहीं यदि हम जेएनयू की बात करें तो यहां भी इस डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण होना था। लेकिन इसे रद्द कर दिया गया। हैदराबाद यूनिवर्सिटी में पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था। मामले की जांच जारी है। जल्द ही इस परिपेक्ष्य में कार्यवाही होगी।
जेएनयू प्रशासन का कहना है कि छात्रों के एक संगठन ने कैम्पस में इस डाक्यूमेंट्री का प्रसारण करने की तिथि निर्धारित की थी। जिसे रद्द कर दिया गया है। क्योंकि इससे कैंपस की शांति भंग होती और माहौल बिगड़ सकता था। हम ऐसे किसी विवाद को हवा नही दे सकते।
जानकारी के लिए बता दें बीबीसी ने गुजरात दंगों को लेकर डॉक्यूमेंट्री तैयार की है। जो नरेंद्र मोदी को लेकर काफी विवादित एजेंडा के साथ तैयार है। फिलहाल इसे यू ट्यूब और ट्वीटर पर बैंन कर दिया गया है। लेकिन इंटरनेट पर कई ऐसी साइट मौजूद हैं जिनपर इस डॉक्यूमेंट्री को देखा जा सकता है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।