लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी के रहने वाले वादी दीपक कुमार स्वर्णकार ने कोर्ट में अर्जी दी है। दीपक का आरोप है कि उसने संघमित्रा से शादी की थी और संघमित्रा ने बगैर उससे तलाक लिए दूसरा विवाह किया। उसने ये भी दावा किया कि संघमित्रा ने अपने चुनावी हलफनामे में खुद को अविवाहित बताया जो कि झूठ है। उसका आरोप है कि संघमित्रा के पिता स्वामी प्रसाद उनकी पत्नी शिवा मौर्य, पुत्र उत्कृष्ट मौर्य, नीरज तिवारी, सूर्यप्रकाश शुक्ल और रितिक सिंह ने उसके साथ मारपीट भी की। दीपक कुमार स्वर्णकार की अर्जी पर एमपी एमएलए कोर्ट ने स्वामी प्रसाद की बेटी संघमित्रा मौर्य को धोखाधड़ी और स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 5 को मारपीट धमकाने की धारा में 6 जनवरी को कोर्ट में तलब किया है।
सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या की सांसद बेटी और उनके पूरे परिवार पर ‘दामाद’ से मारपीट और बिना तलाक के दूसरी शादी का आरोप है। उन पर लखनऊ के एक पत्रकार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने खुद को चुनावी हलफनामे में अविवाहित दिखाया है, जबकि वो पहले से शादीशुदा थी और तलाक पर फैसला साल 2021 में आया था। संघमित्रा मौर्या पर आरोप लगाए हैं दीपक कुमार स्वर्णकार ने, जो पेशे से पत्रकार बताए जा रहे हैं।