Home राष्ट्रीय CM फडणवीस ने उद्धव-राज पर साधा निशाना, ‘पद्मावती’ पर भी खुलकर बोले

CM फडणवीस ने उद्धव-राज पर साधा निशाना, ‘पद्मावती’ पर भी खुलकर बोले

42
0

CM फडणवीस ने उद्धव-राज पर साधा निशाना, ‘पद्मावती’ पर भी खुलकर बोले

 

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शिवसेना से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है. यानि शिवसेना अगर सरकार से निकलती भी है तो दूसरे विकल्प तैयार हैं. सीएम ने न्यूज 18 इंडिया को दिये इंटरव्यू में साफ कहा कि उनकी सरकार पूरे पांच साल चलेगी. सीएम ने ये भी कहा कि शिवसेना को तय करना है कि उन्हें सरकार में रहना है या अपोजिशन में.

दरअसल फडणवीस को हमेशा से एनसीपी का सहारा है. वो जानते हैं कि शिवसेना और एनसीपी साथ नहीं आ सकती. दोनों का वोटबैंक एक है. दोनों क्षेत्रीय पार्टियां हैं इसलिए फडणवीस निश्चिंत हैं.

विधानसभा में 288 में से बीजेपी के पास अभी 123 सदस्य हैं जो बहुमत 144 से महज 11 कम हैं. जबकि एनसीपी के 41 और कांग्रेस के 24 सदस्य हैं जबकि शिवसेना के 63 सदस्य है. ऐसे में तीनों मिलकर सरकार गिरा सकते है लेकिन एनसीपी अगर साथ ना दे तो सरकार बच जायेगी.

सीएम ने बातचीत में खुलकर कहा कि शिवसेना में कुछ लोग सरकार में नहीं हैं. वो बाहर से बोलते हैं. उनका इशारा संजय राउत की तरफ था. सीएम ने नाम लिए बिना कहा कि उस शख्स की कोई हैसियत नहीं है. जब तक उद्धव ठाकरे नहीं बोलते वो जवाब नहीं देगे.राउत शिवसेना के अखबार सामना के एडिटर है. सीएम ने तो यहां तक कह दिया कि सामना पढ़ता कौन है. साफ है सीएम अब निश्चिंत हैं कि शिवसेना सरकार नहीं गिरा सकती.

राज ठाकरे पर भी सीएम खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि राज का कोई वजूद नहीं बस दिल्ली की मीडिया उनको बड़ा बनाती है. फेरी वालों को हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई गलत करेगा तो जेल जायेगा. फेरी वालों को हटाने का काम सरकार का है राज ठाकरे का नहीं.

सीएम ने फिल्म पद्मावती पर भी अपनी राय खुलकर रखी और कहा कि इतिहास से कोई भी तोड़-मरोड़ न करे. पद्मावती का जौहर हमको मालूम है उनकी गलत तस्वीर न दिखायी जाये. जाहिर है महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस की सरकार तीन साल पूरी कर चुकी है. उनके पास गिनाने को बहुत कुछ है लेकिन फिलहाल तो सब नंबर का जुगाड़ है तभी वो कह रहे हैं मैं हूं सीएम नंबर वन.

ये भी पढ़ें-
शरद पवार के दांव से फंसी शिवसेना, CM फडणवीस ने दी चेतावनी
रेहड़ीवालों के मुद्दे पर फडणवीस से मिले राज ठाकरे

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।