Home राष्ट्रीय CM ममता बनर्जी ने नोटबंदी को बताया DeMo डिजास्टर

CM ममता बनर्जी ने नोटबंदी को बताया DeMo डिजास्टर

37
0

CM ममता बनर्जी ने नोटबंदी को बताया DeMo डिजास्टर

 

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी को DeMo डिजास्टर (नोटबंदी हादसा) बताते हुए आज ट्विटर पर अपने डिस्प्ले पिक्चर को काला कर दिया.

गौरतलब है कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित ज्यादातर विपक्षी दल आज नोटबंदी का एक साल पूरा होने के अवसर पर काला दिवस मना रहे हैं.

ममता ने सोमवार को घोषणा की थी कि नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर वह अपने टि्वटर का डिस्प्ले पिक्चर काला रखेंगी.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है, मैंने अपना टि्वटर का डिस्प्ले पिक्चर काला कर दिया है, #नोटबंदीहादसा. अपनी आवाज उठाएं. #नवंबर8कालादिवस.’ ममता ने अपने कल के फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया था कि नोटबंदी ‘‘बहुत बड़ा घोटाला’’ था जिसकी घोषणा कालाधन को सफेद धन में बदलने के निजी हित में की गयी थी.

उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, नोटबंदी बड़ा घोटाला है. मैं दुहराती हूं, नोटबंदी बड़ा घोटाला है. यदि विस्तृत जांच की जाए तो यह साबित हो सकता है. नोटबंदी कालाधन के खिलाफ लड़ाई नहीं थी. यह सिर्फ सत्तारूढ़ दल के निजी हितों के तहत कालाधन को सफेद धन में बदलने के लिए किया गया था. विदेशी खातों से कोई काला धन वापस नहीं लाया जा सका. विशेष रूप से, इसका परिणाम बड़ा, बहुत बड़ा शून्य रहा.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।