Home राष्ट्रीय CM योगी ने UP माध्यमिक शिक्षा के पूर्व निदेशक विनय पांडेय कर दिया निलंबित

CM योगी ने UP माध्यमिक शिक्षा के पूर्व निदेशक विनय पांडेय कर दिया निलंबित

56
0

लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं के अंग्रेजी पेपर लीक मामले में नया अपडेट आया है. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य मंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को इस मामले में सख्‍त कदम उठाते हुए एक अध‍िकारी को निलंबित कर दिया है. दरअसल, 12वीं के अंग्रेजी पेपर लीक होने के बाद, अधिकारी विनय पांडे को यूपी माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद से हटा दिया गया था.

विनय पांडे को 21 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद से हटा दिया गया था और उन्हें साक्षरता वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू और प्राच्य भाषाओं के निदेशक के रूप में तैनात किया गया था. अब कर्तव्य की अवहेलना के लिए इसे निलंबित कर दिया गया है.  

इसे लेकर मुख्‍य मंत्री ऑफिस के ट्व‍िटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. ट्वीट में कहा गया है कि आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की एक और सख्त कार्रवाई.   बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान अंग्रेजी पेपर लीक मामला सामने आने के बाद 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इस मामले में जांच के लिए योगी आदित्‍यनाथ ने नेशनल सेक्‍योरिटी एक्‍ट के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिये थे. कैंसल की गई परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल को हुआ.  

पेपर लीक मामले में 50 से ज्‍यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिसमें पत्रकार, 6 स्‍कूल के मैनेजर और पांच स्‍कूल के प्रिंस‍िपल भी शामिल हैं. इसमें बलिया जिले के स्‍कूल इंस्‍पेक्‍टर (DIOS) बृजेश मिश्रा की गिरफ्तारी भी हुई थी.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।