Home राष्ट्रीय Earthquake Breaking News Today : भूकंप से हिला यूपी-बिहार, नेपाल में 70...

Earthquake Breaking News Today : भूकंप से हिला यूपी-बिहार, नेपाल में 70 की मौत

78
0

Earthquake Breaking News Today : बीती रात अचानक से दिल्ली एनसीआर समेत यूपी बिहार में भूकंप के झटके महसूस किये गए। दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके प्रत्येक व्यक्ति ने महसूस किये। 30 से 40 सेकंड तक दिल्ली एनसीआर में भूकंप आया। भूकंप के झटके काफी तीव्र थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक़ भूकंप रात 11:39 मिनट पर आया। नेपाल भूकंप का केंद्र रहा। नेपाल के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में भूकंप का प्रभाव अधिक देखने को मिला। कई बड़ी-बड़ी इमारतें धराशायी हो गई। अब तक भूकंप के प्रकोप से 70 लोगों की मौत की सूचना मिली है। अनुमान है मौत का आकड़ा अभी बढ़ सकता है। हालांकि बचाव कार्य लगातार जारी है। 

बता दें नेपाल का जाजरकोट यूपी – बिहार का नजदीकी क्षेत्र है। इसलिए इन दोनों राज्यों में भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप का नाम सुनकर लोग भयभीत हुए। वह रात में अपने घरों और फ़्लैट से बाहर निकल आये। नेपाल के जाजरकोट में 32 और रुकुम पश्चिम में कम से कम 36 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।