;
national

बीजेपी पर है विश्वास, कांग्रेस में जड़ने से बेहतर कुँए में कूदना

×

बीजेपी पर है विश्वास, कांग्रेस में जड़ने से बेहतर कुँए में कूदना

Share this article
बीजेपी पर है विश्वास, कांग्रेस में जड़ने से बेहतर कुँए में कूदना
बीजेपी पर है विश्वास, कांग्रेस में जड़ने से बेहतर कुँए में कूदना

देश: कांग्रेस भाजपा के मध्य तना-तनी जारी है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा- एक बार उनको कांग्रेस परिवार का हिस्सा बनने की सलाह मिली। उन्हें यह पसंद नहीं आया उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- मैं कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनने से बेहतर होगा कुँए में कूद जाऊं। 

उन्होंने आगे कहा - कांग्रेस ने देश में कई वर्ष राज किया लेकिन बीते ९ वर्ष में भाजपा ने जितना काम किया उतना कांग्रेस कई वर्षों में नहीं कर पाई। मैं जब ९ वर्ष पहले यूपी गया तो मैंने कहा था साल २०२४ तक यूपी की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी। बीजेपी लगातार इस पर काम कर रही है। 

Advertisement
Full post


उन्होंने आगे कहा- जब मुझसे कांग्रेस में शामिल होने को कहा गया तो बात आई कि पार्टी में अच्छे नेता और कार्यकर्ता हैं वहां आपका सम्मान होगा। उनकी बात शायद उनके हिसाब से सही हो लेकिन मैंने उनको तुरंत जवाब दिया यह संभव नहीं है मैं कांग्रेस से जुड़ने से बेहतर होगा कि कुँए में कूद जाऊं। मैं बीजेपी की विचारधारा से संतुष्ट हूँ मुझे विश्वास है भाजपा बेहतर कर रही है।