Home राष्ट्रीय 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों के शुभारम्भ से बदलेगा युवाओं...

511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों के शुभारम्भ से बदलेगा युवाओं का भविष्य

59
0

देश के विकास हेतु पीएम मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से जोडने के लिए सरकार कई योजना का शुभारम्भ कर रही है। वही आज पीएम मोदी महाराष्ट्र से 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों का शुभारंभ करेंगे। ग्रामीण कौशल केंद्र 34 ग्रामीण जिलों में स्थापित किये जायेगे। यह 33 ग्रामीण जिले महाराष्ट्र के होंगे। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कौशल केंद्र युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे और रोजगार के अवसर खोलेंगे। बताया गया है कि कौशल प्रत्येक कौशल केंद्र 100 से अधिक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेंगे। कौशल केंद्रों से कई बड़े-बड़े संस्थान जुड़े होंगे जो युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए तैयार करेंगे। 

केंद्र सरकार के इस प्रयास से देश के युवाओं के लिए रोजगार के नए आयाम विकसित होंगे। देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा और युवाओं की प्रगति के मार्ग खुल जायेगे। बता दें मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। बीजेपी का दावा है कि उन्होंने प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को एक नजर से देखा है और सभी के लिए समान सरकारी योजनाओं का संचालन किया है। 

 



Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।