;
national

LPG Price: गैस सिलेंडर के दामों में आई गिरावट

×

LPG Price: गैस सिलेंडर के दामों में आई गिरावट

Share this article
LPG Price: गैस सिलेंडर के दामों में आई गिरावट
LPG Price: गैस सिलेंडर के दामों में आई गिरावट

देश: आम आदमी को बड़ी राहत मिली है सुबह-सुबह आज एलपीजी गैस सिलेंडर(LPG gas cylinder) के दामों में कमी आई है। मिली सूचना के मुताबिक़ -1 जून से कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में 83 रुपये की कमी हुई है।  इसके अलावा तेल कंपन‍ियों की तरफ से जेट फ्यूल (हवाई ईंधन) के दाम में भी कटौती की गई है. कीमत में करीब 6,600 रुपये की कमी आई है। हालाकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में अभी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। 

जानें कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर के दाम -

Advertisement
Full post

दिल्ली- 1856.50 रुपये से घटकर 1773 रुपये 
कोलकाता- 1960.50 रुपये के घटकर 1875.50 रुपये
मुंबई- 1808.50 रुपये से घटकर  1725 रूपये 
चेन्‍नई - 2021.50 रुपये से घटकर 1937 रुपये