Home राष्ट्रीय Modi का राहुल के गब्बर सिंह टैक्स पर पलटवार – बोले...

Modi का राहुल के गब्बर सिंह टैक्स पर पलटवार – बोले नए अर्थशास्त्री का ग्रांड स्टुपिड थॉट

66
0

मोरबी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात चुनाव में प्रमख मुद्दा बने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बता कर उनकी सरकार पर हमला करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आज एक नए अंदाज में जवाबी वार करते हुए कहा कि इस कर प्रणाली को लेकर कई नए अर्थशास्त्री ( गांधी) ग्रांड स्टुपिड थॉट (भारी बेवकूफी वाला विचार) व्यक्त कर रहे हैं। मोदी ने यहां चुनावी सभा में कहा, मैं हैरान हूं कि कई नए अर्थशास्त्री और बुद्धिमान लोग जिन्होंने जिंदगी भर जनता की तिजोरी पर डाका मारा हो, उन्हें डाकुओं के सिवाय कुछ याद नहीं आता। इसलिए आज एक नया ग्रांड स्टुपिड थॉट यानी जीएसटी की बात हो रही है।
उन्होंने कहा कि ये गरीब की बात करते हैं और चाहते हैं कि नमक, जूते, सस्ते कपड़े और सामान्य लोगों के जरूरत की चीजों पर 18 प्रतिशत कर लगा दिया जाये और शराब, कैंसरकारक सिगरेट, महंगी गाडियों जैसी चीजों को सस्ता कर दिया जाए। इन पर कर 28 से घटा कर 18 प्रतिशत कर दिया जाये। इस ग्रांड स्टुपिड थॉट से बड़ी गरीब विरोधी बात क्या हो सकती है। मोदी ने कहा कि जीएसटी के बारे में सरकार के फैसलों में छोटी बड़ी चूक रह गई हो तो जनता के कहने पर इसे बदल दिया जाएगा। मोरबी के सिरामिक उद्योग के मामले में भी दर घटा दिया गया।
मोदी ने नोटबंदी को भी बड़ा चुनावी मुद्दा बना रही कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, श्देश की तिजोरी लूटने के बाद जनकल्याण की बात करने वाले अब भी नोटबंदी-नोटबंदी-नोटबंदी कहते फिर रहे हैं। इससे आम लोगों को कोई तकलीफ नहीं हुई पर जिसे तकलीफ पड़ी है उसके आंख के आंसू 12 माह बाद भी नहीं सूख रहे। तुमने जनता को लूटा है मोदी तुम्हारे पास से यह सब निकाल देगा।

Read More : PM Modi : हम रहें या ना रहें, लेकिन देश सुरक्षित रहेगा

Read More :Modi government देगी job, जिनसे आप घर बैठे कमा सकते हैं पैसा, आनलाइन करें रजिस्टर

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।