PoK पर फारूक के विवादित बयान का कांग्रेस नेता खुर्शीद ने किया समर्थन
पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि वो पाकिस्तान का हिस्सा है.
उनके इस बयान के समर्थन में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद खुलकर सामने आए. उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला एक डॉक्टर हैं, वो मरहम लगाने का काम करते हैं. फिर उनपर ऐसा इल्ज़ाम क्यों कि वो आग लगाते हैं.
आगे उन्होंने कहा कि मरहम से कभी-कभी जलन होता है लेकिन कुछ देर में पता चलता है कि चोट ठीक हो गया है.
Farooq Abdullah sahab to ek doctor hain, vo to marham lagaya karte hain, to aap unpar kyu aisa ilzam lagaenge ke vo aag lagate hain, haan kabhi-kabhi marham se jalan hoti hai par kuch der mein pata lagta hai chot theek hogai: Salman Khurshid on Farooq Abdullah’s #PoK statement pic.twitter.com/dOaBZgxlMy
— ANI (@ANI) November 18, 2017
दरअसल केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के बयान पर पटलवार करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि पीओके पाकिस्तान का है. क्या उन्होंने चूड़ियां पहन रखी हैं? उनके पास भी परमाणु बम हैं. क्या आप यही चाहते हो कि हम सब उनके हाथों मारे जाएं? आप सब महलों में रहते हो, सीमा पर रहने वाले लोगों के बारे में सोचों जिन्हें रोज बमबारी का सामना करना पड़ता है.
Yes, I say it (PoK) belongs to them (Pakistan). Are they (Pakistan) wearing bangles? They also have atom bombs! Do you want us to be killed by them? You are sitting in palaces, think about the poor people living in border areas, who are bombed daily: Farooq Abdullah in Jammu pic.twitter.com/C2WkpowNji
— ANI (@ANI) November 18, 2017
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।