Home राष्ट्रीय Railway स्टेशन की खुदाई में निकला अंग्रेजों के जमाने का खजाना

Railway स्टेशन की खुदाई में निकला अंग्रेजों के जमाने का खजाना

37
0

मुंबई । मुंबई के 164 साल पुराने रेलवे स्टेशन की खुदाई में अंग्रेजों के जमाने का एक गुप्त खजाना मिला है. यह खजाना उस वक्त सामने आया जब स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए यहां खुदाई कराई गई. मुंबई मौजूद इस स्टेशन का नाम भांडप है जो सेंट्रल रेलवे में आता है. ।खुदाई में एह यहां से अंग्रेजी हुकूमत के समय की एक लोहे की भारी भरकम अलमारी मिली है. इसके साथ ही यहां से ग्रेट इंडियन पेंनिंसुला रेलवे का लोगो भी मिला है. रेलवे ने मीडिया को जानकारी दी है कि भांडप रेलवे में जो भी सामान खुदाई में निकला है उसे किसी स्थान पर ऐतिहासिक विरासत के रूप में संरक्षित किया जाएगा. खबरों अनुसार तिजारी को खोलकर देखा गया तो इससे एक बड़ा खजाना सामने आया.।
भांडप स्टेशन के अधिकारियों ने डिविजन रेलवे को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि यहां का पुराना बुकिंग ऑफिस गिरा दिया गया है और इसके स्थान पर नया भवन बनवाया जाएगा. बताया जा रहा है कि 1860 में पहली बार जो ठाणें से रेल चली थी भांडप रेलवे स्टेशन उसकी लाइन का हिस्सा है.।

यह भी पढ़ेे: 1992 मुंबई पुल हादसे में दिव्यांग हुई महिला को रेलवे देगा मुआवजा

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।