Home राष्ट्रीय Congress List for Rajasthan Election 2023: कलह बनी काल, भय के कारण...

Congress List for Rajasthan Election 2023: कलह बनी काल, भय के कारण कांग्रेस नहीं जारी कर पाई प्रत्याशियों का नाम

46
0

Congress List for Rajasthan Election 2023: राजस्थान में सियासी सरगर्मी तेज है। 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव का मतदान होगा। कांग्रेस सत्ता में आने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तो बीजेपी राजस्थान में अपनी विजय पताका फहराना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 41 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है और 159 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित करने बाकी हैं। 

बीजेपी की पहली लिस्ट आते ही बीजेपी समर्थकों ने हंगामा कर दिया। वसुंधरा राजे के समर्थकों को टिकट न मिलने पर जगह -जगह पार्टी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) को काले झंडे दिखाए गए। लेकिन इस सबके बीच सभी की नजरें कांग्रेस के प्रत्याशियों पर टिकी हुई हैं। कांग्रेस ने अभी तक कोई सूची नहीं जारी की। हालांकि टिकट बंटवारे के संदर्भ में लगातार कांग्रेस की बैठक हो रही हैं। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस भय और आंतरिक कलह के कारण अपने प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक नहीं कर पा रही है। 

क्यों कांग्रेस ने नहीं जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दावा है कि कांग्रेस पार्टी में टिकट बंटवारा बड़ी चुनौती बना हुआ है। टिकट बंटवारा करना कांग्रेस नेता के लिए संभव नहीं है। यदि पार्टी नाम सार्वजनिक करेगी तो पार्टी की आंतरिक कलह जगजाहिर हो जाएगी और कांग्रेस का कमजोर चेहरा जनता को दिखेगा। सचिन पायलट और अशोक गहलोत भले ही एकता की बातें कर रहे हैं लेकिन सीट बंटवारे को लेकर दोनों के मध्य खींचातानी मच सकती है। तीन राज्यों में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है लेकिन अभी तक राजस्थान में सूची जारी नहीं हुई। जिसका कारण बीजेपी लगातार कांग्रेस की आंतरिक कलह बता रही है। 

हालाकि कांग्रेस लगातार दावा कर रही है कि वह ऐसे प्रत्याशियों को मैदान में उतारना चाहती है जिनकी जीत की संभावना अधिक हैं। वहीं उन प्रत्याशियों का टिकट कांग्रेस नहीं काट सकती जिन्होंने जनता के बीच रहकर उनके हित के लिए काम किया है। जनता का संबंध विधायक से होता है और विधायक का उनके आगामी चुनाव लड़ने के मार्ग खोलेगा। 

जानकारी के लिए बता दें चुनाव आयोग (ECI) ने हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के तारीख की घोषणा की थी और बताया था कि सभी 200 सीटों पर 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, वोटों की गणना 3 दिसंबर को होगी। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।