Home राष्ट्रीय Reservation :आरक्षित तबके के संपन्न लोगों के बच्चों को Reservation क्यों?

Reservation :आरक्षित तबके के संपन्न लोगों के बच्चों को Reservation क्यों?

40
0

[object Promise]

सुप्रीम कोर्ट ने SC और ST को प्रमोशन में आरक्षण से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान कई सवाल किए? आरक्षित तबके के संपन्न लोगों के बच्चों को आरक्षण क्यों? ऐसा आरक्षण उसी जाति के कमजोर लोगों को आरक्षण के लाभ से वंचित करता है, जो आरक्षण की भावना के अनुरूप आरक्षण के असली हकदार हैं!    सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि… यदि एक आदमी रिजर्व कैटिगरी से आता है और राज्य का सेक्रेटरी है, तो क्या ऐसे में यह तार्किक होगा कि उसके परिजन को रिजर्वेशन के लिए बैकवर्ड माना जाए?

उल्लेखनीय है कि… यह सुनवाई करने वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ इस बात का आकलन कर रही है कि क्या क्रीमीलेयर के सिद्धांत को एससी/एसटी के लिए लागू किया जाए? जो इस वक्त केवल ओबीसी के लिए लागू हो रहा है!

इस मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि… मान लो कि एक जाति पचास सालों से पिछड़ी है और उसमें एक वर्ग क्रीमीलेयर में आ चुका है, तो ऐसी परिस्थितियों में क्या किया जाना चाहिए? कोर्ट का कहना था कि आरक्षण का पूरा सिद्धांत उन लोगों की मदद देने के लिए है, जोकि सामाजिक रूप से पिछड़े हैं और सक्षम नहीं हैं!

दरअसल, आरक्षित जातियों के कमजोर लोगों की प्रगति में अब सबसे बड़ी बाधा क्रीमीलेयर ही बनती जा रही है? आरक्षण का बार-बार लाभ यही क्रीमीलेयर ले रही है और उसके असली हकदार उसी जाति के कमजोर लोग आगे नहीं आ पा रहे हैं!

इस क्रीमीलेयर से जुड़े सक्षम राजनेता, अधिकारी आदि नहीं चाहते हैं कि क्रीमीलेयर के सिद्धांत को एससी/एसटी के लिए लागू किया जाए?

बहरहाल, क्रीमीलेयर की सच्चाई अब धीरे-धीरे आरक्षित जातियों के कमजोर लोगों को भी ठीक-से समझ में आ रही है, जाहिर है… एससी/एसटी वर्ग के कमजोर लोगों को, जोकि आरक्षण के वास्तविक हकदार है, न्याय देने का अवसर आ रहा है!

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।