नई दिल्ली। हिंदू नेता स्वामी चक्रपाणि ने दावा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मुंबई स्थित होटल को तोड़कर वहां एक पब्लिक टॉयलेट बनाया जाएगा। बता दें कि 14 नवंबर को दाऊद की भारत में मौजूद पांच प्रॉपर्टीज को नीलाम किया जा रहा है। इस पर स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि वे दाऊद के होटल रौनक अफरोज जिसे दिल्ली जायका भी कहा जाता है को इस नीलामी में खरीदने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि वह इस होटल को खरीद कर वहां पब्लिक टॉयलेट बनवाएंगे। हालांकि साथ ही स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि उसकी दाऊद के साथ कोई निजी दुश्मनी नहीं है लेकिन मैं चाहता हूं कि डॉन का डर लोगों से निकाल सकूं, इसलिए उस होटल को खरीदना चाहता हूं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले चक्रपाणि ने 2015 में दाऊद की नीलाम की गई गाड़ी खरीदकर उसे सबके सामने आग लगा दी थी। हालांकि चक्रपाणि ने बाद में कहा था कि उसे दाऊद की ओर से धमकियां मिलीं।
यह भी पढ़ेे:
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।