VIDEO: वो मरी पड़ी रही, लोग लूटते रहे शराब की बोतलें
महाराष्ट्र के जलगांव के भुसावल फैजपुर हाइवे पर एक हादसा हुआ, जिसमें शराब की बोतलों से लदे ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
एक तरफ हादसे का शिकार हुए लोग खून से लथपथ सड़क पर पड़े थे, वे मदद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन लोग शराब की बोतलें लूटने में व्यस्त थे.
वहां मौजूद कुछ लोगों ने घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए आवाज़ भी दी, लेकिन कहां कोई सुनने वाला था. उनके लिए तो खून से ज्यादा नशीला पानी कीमती था. जब शराब लूट कर पूरा ट्रक खाली हो गया, तब जाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।