Home राष्ट्रीय शी जिनपिंग की बढ़ी मुश्किलें चीन में शुरू हुआ विरोध लगे कम्युनिस्ट...

शी जिनपिंग की बढ़ी मुश्किलें चीन में शुरू हुआ विरोध लगे कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो के नारे

68
0

विदेश– चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तानाशाही से चीन के लोग काफी परेशान हैं। अब तो लोगों का गुस्सा उनकी नीतियों पर उबाल मार रहा है। क्योंकि कोरोना का कहर कम होने के बाद भी शी जिनपिंग ने अपनी जीरो कोविड पॉलिसी के तहत लोगों को उनके घरों में कैद कर रखा है।
वही अब चीन के पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र में भीषण आग लगने की घटना से लोगों का गुस्सा और ज्यादा भड़क गया। लोग शी जिनपिंग की जीरो कोविड पॉलिसी का विरोध करने लगे और सड़कों पर उतर आए हैं। वही लोगों ने इसके विरोध के लिए अनोखा तरीका अपनाया है।
जीरो कोविड पॉलिसी के विरोध में लोगों ने पुलिस को अपना निशाना बनाया है। वह सरकार की नीतियों पर व्यंग कर रहे हैं और उनसे अधिक से अधिक कोविड टेस्ट करवाने की मांग उठा रहे हैं। इतना ही नहीं अब कोरोना के कारण चीन की पाबंदी के विरोध की आंच ज्यादातर हिस्सो में देखने को मिल रही है।
लोग सड़कों पर शी जिनपिंग सरकार का विरोध कर रहे हैं। वही सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की मांग वाले वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो, शिनजियांग से लॉकडाउन हटाओ, चीन से लॉकडाउन हटाओ, हम पीसीआर (जांच) नहीं कराना चाहते, स्वतंत्रता चाहते हैं और प्रेस की स्वतंत्रता सहित कई नारे लगाए.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।