Home politics हिमाचल में आप आई गई पार्टी, कांग्रेस बीजेपी में किसकी बनेगी सरकार

हिमाचल में आप आई गई पार्टी, कांग्रेस बीजेपी में किसकी बनेगी सरकार

55
0

देश– हिमाचल प्रदेश में वैसे तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का जलवा दिखाई देता है। लेकिन इस बार राजनीति में काफी परिवर्तन देंखने को मिल रहा है। क्योंकि हिमाचल में आम आदमी पार्टी ने दस्तक दी है। 
अभी हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश में अपना रोड शो किया। उनका यह रोड शो काफी बेहतरीन रहा। रोड शो में लोगो का जनसैलाब उमड़ा और लोग आम आदमी पार्टी को समर्थन देते हुए भी दिखाई दिए।
लेकिन आम आदमी पार्टी के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि क्या यह जनसैलाब बीजेपी और कांग्रेस को धराशायी कर सकेगा। हालाकि केजरीवाल यह दावा कर रहे हैं कि हिमाचल और गुजरात मे आम आदमी पार्टी की जीत पक्की है।
केजरीवाल का कहना है कि हम मुद्दों के साथ मैदान में उतरे है। हम महंगाई और बेरोजगारी पर काम करेंगे। पिछली सरकारों ने जनता का हित नही साधा। अभी तक बीजेपी और कांग्रेस के अलावा यहां के लोगो के पास विकल्प नही था। लेकिन अब उनके पास विकल्प है। वह इस बार परिवर्तन को स्वीकार करेंगे।
आदमी पार्टी ने भी 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं और उसका मानना है कि उसके बिना अगली सरकार नहीं बन सकती। लेकिन कांग्रेस ने साफ कहा है कि बीती सरकार भाजपा की है। लोगो उसे दोबारा सत्ता में नही देखना चाहते। लोगो की चाहत आप नही कांग्रेस है। 
आप हिमाचल में आई और गई पार्टी है। अगर अबकी यहां कोई सरकार बनेगी तो वह कांग्रेस की बनेगी। हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान से जब हमने यह सवाल किया कि वे ‘आप’ को कहाँ खड़ा देखते हैं तो उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी के लिए अभी हिमाचल में सफ़र बहुत लंबा है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।