Home politics AIMIM on Manipur Violence: क्यों अमित शाह पर भड़क उठे असदुदुीन ओवैसी

AIMIM on Manipur Violence: क्यों अमित शाह पर भड़क उठे असदुदुीन ओवैसी

52
0

AIMIM on Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ अभद्रता की सभी हदें लांघ दी गईं। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार की आलोचना कर रहा है। सत्ता पक्ष का दावा है यह वीडियो मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। वही अब इस मामले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुदुीन ओवैसी ने केंद्र पर हमला बोला। 

एआईएमआईएम प्रमुख असदुदुीन ओवैसी कहते हैं वह (अमित शाह) कहते हैं यह वीडियो मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर डाला गया। घटना मई महीने की है। मणिपुर में हिंसा काफी वक्त से हो रही है। इन्हें सिर्फ अपनी छवि से मतलब है मणिपुर में क्या हो रहा है कुकी समाज की महिलाओं की इज्जत कैसे उछल रही है। इससे इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

ओवैसी ने ट्वीट में लिखा, “अमित शाह ने कहा कि मणिपुर का वीडियो मोदी सरकार को बदनाम करने की साजिश है क्योंकि संसद के मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले शाम को यह वीडियो लीक किया गया।  मणिपुर में मई  से हिंसक घटनाएं हो रही हैं और यह वीडियो भी महीनों पुराना है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ तब की गई, जब वीडियो सामने आया। मोदी सरकार सिर्फ अपनी छवि को लेकर चिंता करती है और उन्हें कूकी महिलाओं के मान, इज्जत और प्रतिष्ठा की फिक्र नहीं है. कितनी शर्मनाक बात है। 

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।