Home politics अखिलेश बोले नुपुर शर्मा के मुख को नहीं, शरीर को माफी मांगनी...

अखिलेश बोले नुपुर शर्मा के मुख को नहीं, शरीर को माफी मांगनी चाहिए, लोग बोले आज भी जहर उगल रहे….

48
0

राजनीति:- पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद से नुपुर शर्मा सावालो के घेरे में है। मुस्लिम पक्ष लगातार नुपुर का विरोध कर रहा है। वही कल सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि आज देश का जो माहौल है उसके नुपुर शर्मा जिम्मेदार है। नुपुर शर्मा को टीवी चैनलों पर जाकर माफी मांगनी चाहिए। कोर्ट का बयान सामने आते ही विपक्षी दल भाजपा पर हावी हो गए और नुपुर शर्मा को इंगित करते हुए भाजपा पर कटाक्ष करने लगे।

इसी कटाक्ष की कड़ी में उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम तब जुड़ गया जब उन्होंने ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसा। अखिलेश ने कहा, सिर्फ़ मुख को नहीं शरीर को भी माफ़ी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सज़ा भी मिलनी चाहिए। अखिलेश के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। जहाँ कुछ यूजर5अखिलेश के समर्थन में खड़े हैं वही कई लोग इन्हें इनके बयान को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।

 

अखिलेश के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर कहता है कि रस्सी जल गई ऐंठन नहीं गया,रही सही ऐंठन भी चली जायेगी। क्योंकि हिन्दू अब एक हैं अब जातिवाद की राजनीति करने वाली पार्टियां हमें स्विकार्य नहीं। वही एक अन्य यूजर कहता है कि आप तो रहने ही दो टीपू भैया आपकी पार्टी के नेता ने भगवान शिव पर अभ्रक टिप्पणी करी और कोई कार्यवाही तो दूर आपके मुंह से उनके खिलाफ एक शब्द तक नहीं निकला.. आप और आपकी पार्टी सनातन धर्म का कितना सम्मान करते है इसी से साबित हो जाता है।
वही एक अन्य यूजर अखिलेश से सवाल करते हुए कहता है कि अभी तक कौन से बिल में छुपे थे आप महानुभाव, कन्हैया जी को बीच बाजार में धारदार हथियार से कत्ल कर दिया जाता है तब आप कहां गुम हो जाते हैं उस समय आपके मुंह मे दही जम जाता है क्या? 2 शब्द उन जाहिलो के लिए भी बोल दीजिये जिनके ऊपर आपका वरद हस्त है। वही एक अन्य यूजर कहता है कि आज भी जहर उगल रहे हो आज तो आप का जन्म दिन आज तो सही बात कर लो। रहा सवाल माफी का तो अगर माफी का बात आ ही गया है तो पहले अपने पिता श्री माफी मगवा लो बच्चे है गलती हो जाती है ।आजम खांन जया जी जो बोला उसके लिए माफी मगवाओ। और माफी बहुत तो मांगना पडेगा इस हिन्दुस्तान मे फिर याद रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।