Home politics अंकिता की मौत से उत्तराखंड की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल- सीएम

अंकिता की मौत से उत्तराखंड की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल- सीएम

46
0

देश– उत्तरखंड में अंकिता भण्डारी की मौत ने सरकार को सावालो के घेरे में उतार दिया है। विपक्ष लगातार उत्तराखंड की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा है और धामी सरकार पर निशाना साध रहा है। वही अब उठते सावालो के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अंकिता भंडारी की हत्या मामले में चुप्पी तोड़ी है।

उन्होंने कहा, जो भी आरोपी है उन्हें सख्त सजा दी जाएगी। कानून सभी के लिए समान है। हाल ही में जो भी घटनाएं हुई है उनसे प्रदेश की छवि धूमिल हुई है। वही सभी को यह हिदायत है कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ न किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था को गम्भीरता से लिया जाए और जो भी अपराधी हो उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए।
उन्होंने कहा कि होटल, रिजॉर्ट तथा धार्मिक कार्यों को लेकर हुए अतिक्रमणों की पहचान की जाए. धामी ने माना कि हाल की कुछ घटनाओं से राज्य की छवि धूमिल हुई है। वही अब कभी भी प्रदेश में ऐसी घटना को न दोहराया जाए इसके लिए अधिकारियों को सख्त कदम उठाने होंगे।
जानकारी के लिए बता दें इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है.बताया जा रहा है कि आरोपी पुलकित पूर्व भाजपा नेता का पुत्र है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।