img

Ashok Gehlot On Sachin Pilot: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने को है। बीजेपी सत्ता में आने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। तो कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लाल डायरी को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बीते दिन बयान दिया था की अगर मैं न होता तो अशोक गहलोत झेल में होते। वही अब इसी संदर्भ में एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा यह सब सोची समझी साजिश है, बीजेपी कांग्रेस से भयभीत है वह हमारे नेताओं के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास कर रही है। 

उन्होंने आगे कहा- हम सब जानते थे राजस्थान में पीएम का दौरा होने वाला है। पीएम के दौरे से पूर्व लाल डायरी का जिक्र हुआ जो पहले से सुनियोजित था। मेरे और पायलट के मध्य जो विवाद था वह खत्म है। हम 2023 में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हमारी जीत होगी और हम पुनः राजस्थान में सरकार बनाएंगे। गहलोत ने आगे कहा – शहरी रोजगार योजना, 500 रुपये में सिलेंडर, 25 लाख का बीमा जैसी कई बेहतरीन योजनाएं हमारी सरकार ने जनता को दी हैं जनता हमारे लिए प्रथम है। जनता के समर्थन से हम पुनः सरकार बनाने जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा- बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है वह जनता को भ्रमित करना चाहती है और लोगों के बीच नकारात्मक चीजे पहुंचा कर जनता को कांग्रेस के खिलाफ करने की कोशिश में जुटी हुई है।