Home politics भाजपा सबपर थोपना चाहती अपनी विचारधारा, मैं नही डरती उनसे

भाजपा सबपर थोपना चाहती अपनी विचारधारा, मैं नही डरती उनसे

35
0

विशेष:- तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा मां काली की पूजा विधि पर दिए अपने बयान से सुर्खियों में है। तृणमूल कांग्रेस ने महुआ मोइत्रा के बयान से दूरी बना ली है और भाजपा लगातार इनकी गिरफ्तारी की मांग उठा रही है ओर इनका जमकर विरोध कर रही है। वही इस मुद्दे पर टीवी चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान महुआ मोइत्रा ने कहा कि मैने कुछ गलत तो नहीं किया है मैं एक पब्लिक फिंगर हूँ हमारी पार्टी जनता के लिए काम करती है। सभी आजाद है आज के समय मे कोई कुछ भी बोल सकता है। अब जिस तरह का मुद्दा सामने आता है लोग उसी तरह की बात करते हैं। 

उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, भाजपा को यह कहने का कतई हक नहीं है कि मैं काली की पूजा कैसे करूंगी। मैं पश्चिम बंगाल में रहती हूं यहां पूजा के कुछ अलग नियम है मैं हिन्दू ही ओर मुझे बंगाल की रस्मे पता है मैं उनको नहीं छोड़ सकती। क्योंकि यह सत्य है यहाँ काली की पूजा मांस और शराब के साथ की जाती है। बीजेपी के लोग जो मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करवा रहे हैं वह वास्तव में पश्चिम बंगाल की संस्कृति को नहीं समझते। वह यह बिल्कुल नहीं जानते की बंगाल में काली की पूजा की क्या विधि है। 
उन्होंने आगे कहा, मैं हिन्दू हूँ, वही अभी जो डाक्यूमेंट्री का पोस्टर सामने आया मैने अपने बयान में उसपर एक शब्द नहीं कहा। मैं जानती हूं मैंने क्या कहा है। मैं काली की उपासक हूँ ओर मैं उनकी पूजा अपनी परंपराओं के मुताबिक ही करूंगी। मैं भाजपा को चुनौती देती हूं कि उन्होंने मेरे नाम पर पश्चिम बंगाल में जहां जहां प्राथमिकता दर्ज करवाई है उसके 10 किलोमीटर तक काली की पूजा उसी विधि से होगी जैसे मैंने बयान दिया है। उज्जैन में मां काली की पूजा मांस और शराब से की जाती है अगर मैं गलत हूँ। तो मैं अपने शब्दों को वापस ले लूंगी। लेकिन यह सत्य है कि मैं गलत नहीं हूं। 
उन्होंने कहा भाजपा हमेशा से अपनी विचारधारा को लोगो पर थोपना चाहती है। हम उस देश मे रहते हैं जहाँ विभिन्न धर्मों के लोग निवास करते हैं ओर हम यहां अलग अलग धर्मो पर चर्चा कर सकते हैं। मैं अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर से कतई नहीं डरती हूँ लेकिन वह उसी तरह पूजा करते हैं जैसे हम करते हैं। भाजपा समर्थकों ने मेरे खिलाफ तहरीर दर्ज करवा कर गलत किया है। धारा 295 ए के तहत जब कोई जानबूझकर किसी के धर्म को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है तो वह अपराध की कैटेगरी में आएगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।