Home politics बजट की वो घोषणा जो मजबूत करेगी बीजेपी का वोट बैंक

बजट की वो घोषणा जो मजबूत करेगी बीजेपी का वोट बैंक

70
0

देश– कल मोदी सरकार के कार्यकाल का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। बजट में कई राहत भरी योजनाओं की घोषणा की गई। सूत्रों का कहना है कि आम बजट आम आदमी के लिए काफी राहत भरा साबित हुआ है।
वहीं बजट में की गई कुछ घोषणाएं ऐसी भी थीं जिनका सीधा संबंध राजनीति से बताया जा रहा है। विशेषज्ञ का कहना है कि केंद्र सरकार की यह घोषणाएं 2024 के आम चुनाव को साधने के उद्देश्य से गढ़ी गई हैं।

जानें बजट की उस घोषणाओं के बारे में जिनका राजनीति से है सीधा संबंध-

अगर हम वित्त मंत्री की सबसे पहली घोषणा की बात करें तो वह है मुफ्त राशन योजना के परिपेक्ष्य में की गई घोषणा। इस योजना के तरह कोरोना काल के दौरान से गरीबी रेखा के नीचे काम करने वाले लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करवाया जा रहा है। वहीं कल बजट सत्र में इस योजना के लिए वित्त मंत्री ने दो लाख करोड़ रूपए ख़र्च करने की घोषणा की।
यह घोषणा सीधे तौर पर वोट बैंक को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी। इस योजना के माध्यम से मोदी सरकार आर्थिक रूप के कमजोर लोगों के बीच अपनी मजबूत छवि विकसित करेगी और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को साधेगी।
जानकारों का कहना है कि आर्थिक रूप के कमजोर लोगों के लिए मोदी सरकार वरदान साबित हुई है। लोगों को इस योजना से सिर्फ राशन नहीं अपितु राहत मिल रही है और यह राहत आगामी समय में मोदी सरकार के लिए वरदान बन जाएगी व आम जनता का विश्वास मोदी को सत्ता में लाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।