Home politics Delhi Liquor Policy Case: क्या अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की होगी गिरफ्तारी

Delhi Liquor Policy Case: क्या अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की होगी गिरफ्तारी

78
0

Delhi Liquor Policy Case: आम आदमी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। दिल्ली के शराब नीति केस (Delhi Liquor Policy) में आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और AAP सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) पुलिस हिरासत में हैं। वही अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि दिल्ली के शराब नीति केस (Delhi Liquor Policy) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी जल्द ही होगी। 

क्यों अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की जताई गई आशंका:

 दिल्ली के शराब नीति केस (Delhi Liquor Policy) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले इस मामले में सीबीआई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई ने तकरीबन 9 घंटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से पूंछताछ की थी। 

वही अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा भेजे गए नोटिस पर राजनीति शुरू हो गई है। सत्ता पक्ष का दावा है कि घोटाले बाजों पर कार्यवाही हो रही है तो आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है यह सब पहले से प्लांड है जो हो रहा है वह राजनीतिक लाभ की सिद्धि के लिए हो रहा है। 

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता सौरभ भारद्वाज ( Saurabh Bhardwaj) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को मिले प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस को पोलिटिकल स्क्रिप्टेड बताया है। उन्होंने कहा- मनोज तिवारी ने एनआई से बातचीत के दौरान पहले ही कहा था कि अगला नम्बर अरविंद केजरीवाल का है। मुझे नहीं समझ आता उनको पहले से कैसे पता था कि केजरीवाल को ईडी का नोटिस मिलने वाला है यह सब राजनीतिक ताना बाना है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आम आदमी पार्टी के नेता हैं हम सब आगे भी उनके अधीन काम करते रहेंगे। 

जानकारी के लिए बता दें पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। AAP नेता सिसोदिया पर दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। उन्हें 26 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।