Home politics केशव ने बताया राजनीति और संघर्ष में अंतर लोग बोले संघर्ष का...

केशव ने बताया राजनीति और संघर्ष में अंतर लोग बोले संघर्ष का नतीजा की सिराथू हारे

34
0

Uttarpradesh:- उत्तरप्रदेश सरकार और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता आय दिन एक दूसरे पर कटाक्ष करते दिखाई देते हैं। वही अगर हम बात उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की करे तो यह अपने शाब्दिक बाणों से अक्सर अखिलेश यादव पर वार करते हैं। वही अब इस बीच इन्होंने अखिलेश यादव का बिना नाम लिए उन्हें घेरा है और उन्हें विरासत में मिली राजनीति और संघर्ष का अर्थ समझाया है।

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया और उनपर निशाना साध दिया। केशव बोले विरासत की राजनीति और संघर्ष से राजनीति के बीच के अंतर को जनता समझ चुकी है! केशव के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। लोग केशव के ट्वीट पर केशव को घेरने लगे हैं। 
एक यूजर केशव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहता है कि मौर्या जी पता है आप संघर्ष की राजनीति करके आए हैं अभी इन सब फालतू बातों में समय व्यर्थ ना करते हुए जनता के लिए भी कुछ काम करिये ये चुनावी ट्वीट बंद करो। वही दूसरा यूजर कहता है कि जनता समझ चुकी है इसी का परिणाम है कि आप हारे हुए हैं। आपको यह मौलिक अधिकार नहीं है कि आप किसी पर अंगुली उठाएं। लेकिन आप जबर्दस्ती अधिकार जताने की कोशिश करते हो। लोकतंत्र में हारे हुए व्यक्ति का कितना महत्व है यह आप भली भांति जानते हैं। आप लोगो ने जो बेईमानी से सत्ता हासिल की है उसपर इतरा रहे हो उसका प्रतिफल आपको कभी न कभी अवश्य मिलेगा।
एक यूजर केशव पर भड़कते हुए बोला, आपकी विधान सभा मे जनता ने आपको इस अंतर को समझा भी दिया है आशा है आप इस सबक को कभी नही भूलेंगे। वही दूसरा यूजर कहता है कि आप की राजनीति का ही परिणाम है कि आज देश की न्यायपालिका पर दबाव बनाया जा रहा है उसे बदनाम किया जा रहा है जिनको जनता ने नकार दिया पैसे के दम पर सरकार बना रहे हैं राज्यों की पुलिस आपस में लड़ रही हैं एक साजिश के तहत कानून को बंधक बनाने का कार्य किया जा रहा है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।