Home politics Mahua Moitra Row: मेरे वस्त्र हरण पर मौन रहीं बीजेपी सांसद...

Mahua Moitra Row: मेरे वस्त्र हरण पर मौन रहीं बीजेपी सांसद को धन्यवाद

68
0

Mahua Moitra Row: महुआ मोइत्रा घुस लेने के मामले में सवालों के घेरे में हैं। उनपर आरोप है कि उन्होंने सदन में सवाल पूछने के लिए घुस ली है। लगातार इस संदर्भ में महुआ मोइत्रा से सवाल किये जा रहे हैं। बीते दिन लोकसभा की एथिक्स कमेटी में महुआ मोइत्रा की पेशी हुई। लगभग एक घंटे तक उनसे सवाल पूछे गए और उसके बाद उन्होंने कमेटी का बहिष्कार कर दिया। महुआ का दावा है कि कमेटी में उनसे बेहद निजी और आपत्तिजनक सवाल किये गए। महुआ मोइत्रा को कमेटी में मौजूद विपक्ष के सांसदों का समर्थन भी मिला। 

क्या बोली महुआ मोइत्रा:

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा- उनके साथ एथिक्स कमेटी का व्यवहार अशोभनीय था। आपत्तिजनक सवालों की सीमा लांघी गई। कमेटी के सवालों की तुलना महुआ ने द्रौपदी के चीर हरण से करते हुए कहा- इतने भद्दे सवालों पर भी कमेटी में मौजूद बीजेपी की महिला सांसद मौन रहीं। उन्होंने कहा- एथिक्स कमेटी ने सवालों के जरिए मेरा वस्त्र हरण किया। मैं बीजेपी की उन महिला सांसदों को धन्यवाद देना चाहती हूँ जो एथिक्स कमेटी में मौजूद थीं और इस प्रकार के आपत्तिजनक सवालों पर मौन रहीं। मैं उनकी आभारी हूँ कि उन्होंने इस अनैतिक व्यवहार का मौन होकर समर्थन किया। 

बता दें एथिक्स कमेटी में बीजेपी की महिला सांसद अपराजिता सारंगी और सुनीता दुग्गल शामिल थीं। सवाल-जवाब समाप्त होने के तुरंत बाद, भुवनेश्वर से भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, महुआ का व्यवहार अशोभनीय था। उन्होंने सदन में असभ्य भाषा का प्रयोग किया। हीरानंदानी के हलफनामे पर सवाल हुए तो वह उग्र हो गई। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।