Home politics MP मंत्री ने उगली आग, जमकर पुलिस को दी गाली

MP मंत्री ने उगली आग, जमकर पुलिस को दी गाली

49
0

भोपाल । मध्यप्रदेश में आईएएस-आईपीएस अधिकारी भाजपा के चपरासी की तरह काम कर रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आप सब सुनिए, आज के बाद कल आता है और परसों के बाद परसों… तब आप देखेंगे कि आपका काम कैसे होता है। ये बातें हैं खिलचीपुर विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के पूर्व मंत्री का ये वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। इस दौरान वे बिजली कटौती के खिलाफ खिलचीपुर में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मंच पर पहुंचे पूर्व ऊर्जा मंत्री सिंह ने पिछले कुछ दिनों में खिलचीपुर में हुई आगजनी के मामले पर सवाल उठाए हैं। 

वीडियो में नेता जी ने और कहा कहा…

कुछ दिन पहले खिलचीपुर में शांति भंग करने का प्रयास किया गया था। 5-7 जगहों पर आगजनी की कार्रवाई की गई। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा। लेकिन फिर भी पुलिस रुकी हुई है। मैं पुलिस को चेतावनी देना चाहता हूं। गौर साहेब टीआई सुनो… तुम्हारी ऐसी की तैसी करेंगे… अगर खिलचीपुर की शांति भंग होती है। अगर हमारे शहर में कोई गतिविधि होती है और अगर आप इन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बचाने की कोशिश करते हैं, तो हम सही काम करेंगे।
कार्रवाई करें, पता करें कि इसके पीछे कौन हैं। साथ ही जानिए उनके पीछे किस बीजेपी नेता का हाथ है। उन्हें जेल में डाल दो। सभी जानते हैं कि ये गतिविधियां कौन कर रहा है। सही कदम उठाइए… वरना आज के बाद कल आता है और परसों… फिर हम देखेंगे कि आपका काम कैसे होगा।
मैंने आज तक आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को ऐसी स्थिति में नहीं देखा। मजबूर हैं… मजबूर हैं। आईएएस और आईपीएस अधिकारी बीजेपी के चपरासी के रूप में काम कर रहे हैं। बड़े दुर्भाग्य की बात है, आपने शपथ ली है, भारत के संविधान की रक्षा के लिए। कलेक्टर साहब, एसपी साहब, सीईओ साहब और जो भी हो साहब, एसडीएम साहब! आपने भारत के संविधान की रक्षा करने की शपथ ली है। आप भी इस देश के नागरिक हैं। यह सरकारी प्रतिनिधि, प्रशासनिक सेवा के एक व्यक्ति होने के अलावा। आप लोगों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आप लोक सेवक का कर्तव्य निभाएं। नेताओं के चपरासी और मंत्रियों के चपरासी का काम मत करो। सच सच बोलने की काबिलियत हो, सही बात कहने की काबिलियत हो। दिन को दिन और रात को रात कहने की क्षमता रखते हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।