Home politics अग्निपथ के विरोधी जिहादी बोलकर नेताजी सुर्खियों में , BJP खुद पेशन...

अग्निपथ के विरोधी जिहादी बोलकर नेताजी सुर्खियों में , BJP खुद पेशन खाये, जो विरोध करे वो जिहादी राम रे मूर्खो की सरकार

35
0

राजनीति:- केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का जहां युवा विरोध कर रहा है वही विपक्ष लगातार युवाओं का सर्मथन करते हुए केंद्र सरकार को सावालो के घेरे में ले रहा है। वही भाजपा लगातार विपक्ष पर यह आरोप लगा रही है कि वह युवाओं को भड़का कर अपने राजनीतिक स्वार्थ की रोटियां सेंकना चाह रही है। वही अब इस योजना को लेकर हरिभूषण ठाकुर बचौल ने एक विवादित बयान दिया है और उन लोगो को जिहादी बताया है जो इस योजना का विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि विरोध करने वाले लोग जिहादी है। जो युवा है। जिसे देश की सेवा करनी है। वह सभी इस स्कीम से खुश हैं। यह हिंसा सरकार का विरोध करना नहीं बल्कि देश मे एक माहौल क्रिएट करने के लिए जानबूझकर करवाई जा रही है। सेना कोई पेशवर काम नहीं है यह देश सेवा है देशभक्ति है। वही जो सेना में आकर सुविधाओं की अभिलाषा रखता है उसकी सेना को कोई आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, आज युवा जिस तरह से ट्रेन जला रहे हैं। जगह जगह चक्का जाम कर रहे हैं, नेताओ पर हमला करवा रहे हैं। यह सब सोची समझी चाल है इस हिंसा के जरिये युवाओं को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है। बीजेपी नेता के इस बयान पर लोग जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि चलिए काम से कम यह दिन तो आया के अब अपने ही बेरादर को जिहादी कह रहे हो। वो दिन दूर नही जब तुम भी पेले जाओगे और विरोध करने पे तुमको भी कोई जिहादी बोलेगा। जय भीम।
वही एक अन्य यूजर कहता है कि सही है…किसान आन्दोलन करे तो आतंकवादी-ख़ालिस्तानी जवान आन्दोलन करे तो जेहादी और ना जाने क्या क्या बोलेंगे ये नेता लोग। एक अन्य यूजर कहती है कि वाह रे बीजेपी बच्चे परेशान है ये हमारे देश के बच्चो को जिहादी कह रहे है इसमें भी हिन्दु मुस्लिम कर रहे है मूर्ख #BJP #Rss government खुद पेशन खाये जो विरोध करे वो जिहादी राम रे मूर्खो की सरकार।

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।