Home politics ओवैसी बोले प्रधानमंत्री से मेरी अपील है कृपया आप कोर्ट में लगवा...

ओवैसी बोले प्रधानमंत्री से मेरी अपील है कृपया आप कोर्ट में लगवा दें ताला

57
0

गुजरात:- एआईएमआईएम प्रमुख असुदीन ओवैसी इस समय गुजरात को साधने और गुजरात की राजनीति में अपनी पार्टी को मजबूत करने की कवायद में लगे हुए हैं। वही आज उन्होंने कच्छ में एक रैली को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा एक विषय समुदाय के लोगो के घरों पर भाजपा के राज में जिस प्रकार से बुलडोजर चल रहा है वह निहायत ही गलत है। यह एक नीती के एक विशेष पक्ष को कमजोर बनाने की।

उन्होंने आगे कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरी गुजारिश है कि वह कोर्ट पर ताला लगवा दें क्योंकि अब निर्णय लेने का काम तो CM का है। अब CM ही तय करेंगे की मुजरिम कौन है और सजा किसे मिलनी चाहिए। ओवैसी ने यह टिप्पणी इलाहाबाद में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद के घर पर चले बुलडोजर के परिपेक्ष्य में कही है और योगी को घेरा है। 
जानकारी के लिए बता दें जावेद मोहम्मद को इलाहाबाद में हुई हिंसा में मुख्य आरोपी पाया गया था और उत्तरप्रदेश के मुखिया ने यह निर्देश दिए थे कि यदि उनके पास कोई अवैध सम्पत्ति पाई जाती है तो उसपर बुलडोजर चलेगा। सूत्रों का कहना है कि इस हिंसा का तार कही न कही उसकी बेटी से जुड़ा हुआ है जो की JNU में पढ़ाई कर रही है। सरकार ने कहा है कि अगर बेटी इस हिंसा मामले में दोषी पाई गई तो उसे भी सजा मिलेगी और उसपर भी सख्त कार्यवाही होगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।