Home politics केशव पर भड़के लोग बोले तुम गुलाम हो बीजेपी के ,तुम लालची...

केशव पर भड़के लोग बोले तुम गुलाम हो बीजेपी के ,तुम लालची हो, तुम मतलबी हो, तुम्हें गरीब नहीं दिख रहा

42
0

राजनीति:- गोवा कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। कांग्रेस की ओर से प्रतिपक्ष नेता लोबो को उनके पद से मुक्त कर दिया गया है। वही कांग्रेस के 11 विधायकों में से पांच विधायक गायब है जिनके कांग्रेस का संपर्क नहीं हो पा रहा है। गोवा में मचे इस हड़कम के लिए कांग्रेस लगातार भाजपा को दोषी ठहरा रही है ओर दावा कर रही है कि भाजपा कांग्रेस को तोड़ने के लिए आए दिन नया षड़यंत्र रच रही है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि यह लोकतंत्र नही बल्कि भाजपा का धन तंत्र है। 

वही अब कांग्रेस के इन कटाक्षों को इंगित करते हुए उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर तंज कसा है ओर कहा है कि भाजपा को दोष देना अब कांग्रेस के लिए ट्रेंड यानी फैशन बन गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी दलों का अपनी असफलताओं के लिए भाजपा को दोषी ठहराना फ़ैशन बन गया है! केशव के इस ट्वीट पर लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहाँ कई लोग केशव प्रसाद मौर्या की इस बात से सहमत हैं तो कई लोग ऐसे हैं जो केशव के इस बयान पर भाजपा सरकार को खरी खोटी सुना रहे हैं।

देखे यूजर्स की प्रतिक्रिया:-

केशव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर कहता है कि मुझे तो लगता है इन तीन विषयों को छोड़कर के सपा बसपा कांग्रेस आपको और किसी चीज की जानकारी नहीं है क्या आप उत्तर प्रदेश की सड़कों परीक्षाओं और भर्तियों के बारे में भी कुछ जानकारी दे सकते हैं अगर नहीं तो कोई बात नहीं आप बजट के बारे में ही बता दीजिए कुछ। वही दूसरा यूजर कहता है कि इनको तो दूसरे पार्टी की ज्यादा चिंता है और आप पद का दुरुपोग कर रहे हैं नही कर सकते तो इस्तीफा दे दो और 5 साल तक दूसरी पार्टी की कमियां निकालते रहो आप को तो कम करना है ही नहीं कम से कम पद के हिसाब जो काम मिला उसको करिए। 
वही एक यूजर वरुण गांधी की तारीफ करते हुए कहता है कि कुछ वरुण गाँधी से सीखो उसे कहते है नेता। तुम नेता नहीं हो तुम गुलाम हो बीजेपी के तुम लालची हो। तुम मतलबी हो। तुम्हें गरीब नहीं दिख रहा है। कम से कम अपने श्रीराम वाले लोगों के बारे मे कुछ अच्छा कर दो। गुलामी मे कुछ नहीं रखा है। जनरल कास्ट की गुलामी ही करते आए हो। 

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।