Home politics आलाकमान से बोले पायलट, गहलोत के दावे खोखले है

आलाकमान से बोले पायलट, गहलोत के दावे खोखले है

60
0

Politics:- राजस्थान में मचा सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सचिन पायलट और अशोक गहलोत के मध्य का विवाद बढ़ता जा रहा है। वही अब आलाकमान से मिलकर सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि उनके पास विधायकों का समर्थन नहीं है।
उन्होंने कहा, आलाकमान को विधायकों से गुप्त राय ले लेनी चाहिए। अगर वह ऐसा करते हैं तो अशोक गहलोत एक पल नहीं टिक पाएंगे। मैं इसीलिए उनके विरोध में बयानबाजी कर रहा हूँ। अगर गुप्त राय में विधायक गहलोत के साथ दिखाई देते हैं तो मैं उनके नेतृत्व में चुनाव में जाऊंगा।
सचिन पायलट के इस बयान ने राजस्थान कांग्रेस में हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि राजस्थान कांग्रेस में आगे फुट देंखने को मिल सकती है। हालाकि कांग्रेस का कहना है कि यह सब आपसी चीजें हैं इन्हें हम आपसी बातचीत से सुलझा लेंगे। इसे फुट कहना अनुचित होगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।