Home politics Rajasthan Election 2023: अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर राहुल करेंगे कांग्रेस के चुनाव

Rajasthan Election 2023: अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर राहुल करेंगे कांग्रेस के चुनाव

50
0

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस हर क्षेत्र में वोटरों को रिझाने के लिए प्रयास कर रही हैं. बीजेपी की बात करें तो पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय नेताओं ने प्रदेश का दौरा शुरू कर दिया है. वहीं अब कांग्रेस में भी केंद्रीय नेताओं की एंट्री होने वाली है. नौ अगस्त को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर राहुल गांधी कांग्रेस के चुनाव अभियान का शंखनाद करने राजस्थान आ रहे हैं. राहुल गांधी के साथ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी आएंगे.बड़ी बात यह है कि यह सभा चार राज्यों के आदिवासियों के सबसे बड़े आस्था के केंद्र मानगढ़ धाम में होगी. इस प्रस्तावित दौरे को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसमें बड़ी संख्या में भीड़ जुटने का प्रयास किया जा रहा है.

मारवाड़ 28 सीटों पर नजर-

राजस्थान की राजनीति में हमेशा ही 28 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों की तरफ से नजर रहती है. यह सीटें हैं राजस्थान के मेवाड़ की, क्योंकि माना जाता है कि यहीं से जीत हार की स्थिति तय होती है. ऐसे में राहुल गांधी का दौरा भी इन्हीं 28 सीटों को लेकर समझा जा रहा है क्योंकि इन 28 में से 16 सीटों पर आदिवासियों का सीधा वर्चस्व है. यह सीटें आरक्षित हैं. आपको बता दें कि मानगढ़ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सभा कर चुके हैं.

राजस्थान से साधेंगे मध्य प्रदेश-

मानगढ़ धाम राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों के आदिवासियों का सबसे बड़े आस्था का केंद्र है. राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चर्चा है कि यह दौरा राजस्थान के आदिवासियों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के भी आदिवासियों को रिझाने के लिए किया जा रहा है.यह भी चर्चा है कि आदिवासी क्षेत्र में पिछले चुनावों में उभरकर सामने आई भारतीय ट्राइबल पार्टी को भी साधने की कोशिश की जाएगी.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।