Home politics सबको मुगलों का इतिहास दिखा अब हम अपना इतिहास खुद लिखेंगे:- अमित...

सबको मुगलों का इतिहास दिखा अब हम अपना इतिहास खुद लिखेंगे:- अमित शाह

61
0

Politics:- इस समय भारत का परिदृश्य बिल्कुल बदला हुआ है हर और हिन्दू मुस्लिम का विवाद जारी है। वही आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बयान देते हुए कहा है कि हमे भारत का इतिहास रचने से कोई नहीं रोक सकता है। अमित शाह के इस बयान के राजनीतिक गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं और लोगो का कहना है कि यह भाजपा की ओर से बड़ा संकेत है।

बता दें आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराणा सहस्र वर्ष का धर्मयुद्ध’ नामक पुस्तक के विमोचन के दौरान कहा कि हमारे इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है उसे विकृत करके रख दिया गया है और मैं इस मामले में अलग विचारधारा रखता हूँ। जिन लोगो ने इसे तोड़ मरोड़ कर लिखा और प्रस्तुत किया वह उनका दृष्टिकोण था लेकिन अब हम अपना इतिहास लिखेंगे और हमे ऐसा करने से कोई नहीं रोक पाएगा। 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अमित शाह ने अपने सम्बोधन के दौरान बयान दिया कि अब उन्हें अपना इतिहास लिखने से कोई नहीं रोक सकता है। क्योंकि इतिहास कभी भी हार जीत का उल्लेख नहीं है बल्कि बल्कि इतिहास तो उस घटना ने अंत मे क्या परिणाम छोड़ा उसपर लिखा जाता है। 
उन्होंने आगे कहा कि हमारे यहाँ के कई इतिहासकारों ने सिर्फ मुगलों को तबजुब दिया है और उनके विषय मे भर भर कर लिखा है लेकिन उन्होंने चोल साम्राज्य, गुप्त काल और पृथ्वीराज का वर्णन थोड़े में ही कर दिया है और उनको मुगलों से कम तबज्जुब दिया है। लेकिन हजारों वर्षों की सांस्कृतिक लड़ाई व्यर्थ नहीं गई है आज भारत का युवा अपनी संस्कृति के लिए दुनिया के सामने डटकर खड़ा है और उसे महत्व दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
अमित शाह ने आगे कहा कि मेरा इतिहासकारो से अनुग्रह है कि वह इन टीका टिप्पणी से दूर हट कर वास्तविक इतिहास को जनता के सामने लाए। क्योंकि जब हम सच को सामने लाने का प्रयत्न करते हैं तो झूठ अपने आप दब जाता है। वही हम स्वाधीनता के साथ है हमारा इतिहास हम स्वयं लिख सकते हैं और हम अपना इतिहास लिखेंगे। 
इतिहासकार कई है इस समाज मे लेकिन इतिहास लिखने वाले केवल मुगलों का इतिहास लिखते रहे हैं। किसी को भारतीय राजाओं का संघर्ष नहीं दिखा और न ही उन्होंने किसी को तबज्जुब दिया लेकिन अब समय बदल गया है और अब हम अपना इतिहास न सिर्फ लिखेंगे बल्कि उसे सबके सामने भी लाएंगे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।