Home politics जिसको राज्यसभा चुनाव में समर्थन चाहिए वह डायरेक्ट हमसे संपर्क साधे:- ओवैसी

जिसको राज्यसभा चुनाव में समर्थन चाहिए वह डायरेक्ट हमसे संपर्क साधे:- ओवैसी

43
0

Politics:- आज कल एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां कल इन्होंने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया था वही अब उन्होंने यह दावा किया है कि महाराष्ट्र में 6 राज्यसभा सींटो पर होने वाले चुनाव के समर्थन हेतु महा विकास आघाडी के किसी भी नेता ने उनसे संपर्क नहीं किया है। 

वही अब इस बात को लेकर मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान ओवैसी ने कहा है कि यदि उन्हें हमारा समर्थन चाहिए तो वह यहां आए और हमसे बात करें। वही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी सत्ताधारी दल और भाजपा के समर्थन में कोई गठबंधन नहीं कर सकती। उन्होंने कहा एमवीए के किसी भी नेता ने हमसे या हमारे विधायकों से सम्पर्क नहीं किया है। उन्होंने कहा की यदि उन्हें हमारा समर्थन चाहिए तो वह एक दो दिन में हमसे सम्पर्क करें अन्यथा हम अपना निर्णय लेंगे की हमे किसके साथ जाना है।
औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने बताया कि जिस विधानसभा से पार्टी जुड़ी हुई है उससे जुड़े पार्टी के कुछ मुद्दे भी है। हम अपने मुद्दों को सरकार के सामने रखेगे। यदि उन्हें सत्ताधारी गठबंधन को मात देनी है तो उसे अब खुलकर एआईएमआईएम के साथ आना होगा। वही इवीएम की ओर से यह कहा गया है कि एआईएमआईएम को अब उससे सीधे संपर्क साधना चाहिए।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।