Home politics सरकार पर बरसे वरुण कहा, क्या हम किसी बड़ी घटना के इंतजार...

सरकार पर बरसे वरुण कहा, क्या हम किसी बड़ी घटना के इंतजार में हैं?

54
0

देश: सत्ताधारी दल भाजपा के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी आय दिन आपके बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। यह अक्सर देश के ज्वलंत मुद्दों पर ट्वीट कर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहते हैं। वही अब वरुण गांधी ने फ्लाइट्स में हो रही तकनीकी खराबी के चलते आपात लैंडिंग के मुद्दे पर सवाल उठाया है। 

वरुण गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर कहा है कि जब घरेलू फ्लाइट्स की कीमतें लगभग दोगुनी हो चुकी हैं तब तकनीकी खराबी की वजह से देशभर में लगातार विमानों की आपातकाल लैंडिंग के समाचार मिल रहे हैं। गत 2 महीनों में ही 17 उड़ानें प्रभावित हुई जो बेहद चिंताजनक है। DGCA को सख्ती दिखानी होगी…क्या हम किसी बड़ी घटना के इंतजार में हैं?

 

वरुण के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रिया: 

एक यूजर कहता है उड्डयन विभाग की लापरवाही और लाल फ़ीताशाही साफ़ देखी जा रही है, क्या परिवर्तिति युवा नेतृत्व जिन्हें इस विभाग की ज़िम्मेदारी दी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया , क्या वो इस विषय को गम्भीरता से नहीं ले रहे ? क्या वो Forescasting एवं audit जैसे नए जमाने के विषय लागू नहीं कर पा रहे हैं। वही दूसरा यूजर कहता है कि हवाई चप्पल वालों को सपना बेचने वाले अब शांत हैं। अब 80 करोड़ के पास तो हवाई चप्पल ही नहीं रही और ऊपर से देश के अंदर किराए दुगने हो गए उस पर रोज़ किसी न किसी फ्लाइट में पन्गा। क्या यात्रा सुरक्षित है??

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।