Home politics क्या हैं आखिर मोदी सरकार के अधूरे वादे

क्या हैं आखिर मोदी सरकार के अधूरे वादे

57
0

देश- केंद्र सरकार अपने बड़े बड़े वादों से जनता को लुभाने में तो सफल हो गई लेकिन उन वादों को पूरा करना मानो केंद्र सरकार के वश का ही नही रहा। साल 2022 में जनता से कई बड़े बडे वादे किए गए। देश की अर्थव्यवस्था से लेकर किसानों की आय बढ़ाने तक के वादों से जनता को लुभाया गया। लेकिन सरकार के यह वादे हकीकत नहीं बन पाए और पूरा साल पलट गया।
कल से साल 2023 लागू हो गया और अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर वह कौन कौन से वादे थे जो सरकार पूरे नहीं कर पाई। लेकिन सरकार ने उन वादों के बलबूते पर जनता से वाहवाही लूटी और कई महीनों तक इन वादों के बलबूते पर केंद्र सरकार सोशल ट्रेड का हिस्सा रही।

जाने साल 2022 के अधूरे वादे-

कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर लोगों का ध्यान मोदी सरकार के अधूरे वादों पर केंद्रित करने की कोशिश की गई है। ट्वीट में लिखा गया है कि 2022 के लिए मोदी सरकार का वादा था ।
 • देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन हो जाएगी
• किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी
• हर परिवार का अपना घर होगा
• बुलेट ट्रेन चलने लगेगी 
क्या मीडिया को इन वादों पर सवाल नहीं करना चाहिए?मीडिया मोदी सरकार से सवाल क्यों नहीं करता?
https://twitter.com/INCIndia/status/1609409172487147520?t=r8OtEddOSzMxZEJWXkL0Pg&s=19

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।